logo

एसडीएम पर निलंबन की कार्रवाई की मांग


बैतूल। पाढुर्णा जिले के तहसील नांदनवाड़ी, जिला पाढुर्णा में 24 मई 2024 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन प्रशासनिक लापरवाही के कारण रद्द करना पड़ा था। सम्मेलन में राजधानी दिल्ली से श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन की सेनाध्यक्ष राजमाता फुलवादेवी कांगे अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ शामिल होने वाली थीं। राजमाता फुलवादेवी छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य अतिथि हैं और उन्हें वीवीआईपी दर्जा प्राप्त है। शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच 29 दिसंबर को की गई है। इस मामले में बैतूल के मांझी सरकार सैनिक भी नांदनवाड़ी पहुंचे थे। संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रवण परते ने बताया सम्मेलन की तैयारियों के तहत आयोजकों द्वारा पाढुर्णा के विश्रामगृह की बुकिंग के लिए आवेदन किया गया था। यह घटना उस समय की है जब सम्मेलन के लिए हजारों आदिवासी और किसान सैनिक तैयारियों में जुटे थे। आयोजन समिति के अनुसार, विश्रामगृह बुकिंग ना होने के कारण सम्मेलन रद्द करना पड़ा। इस घटना से आदिवासी समाज और अन्य आमंत्रित जनों में आक्रोश व्याप्त है।।श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन के प्रांतीय संचालक वस्तुसिंह सलाम ने अनुविभागीय अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की अपील की है।

22
6424 views