सशक्त पत्रकार समिति, सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा बुरहानपुर म्यूजिक क्लब,एवं गीत गाता चल संस्थाओं ने संगीत की दुनिया में इतिहास रचा
*सशक्त पत्रकार समिति, सुरक्षेत्र ऑर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब एवं गीत गाता चल संस्थाओं ने संगीत की दुनिया में रचा एक नया इतिहास,
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट मेगा फाइनल में, संगीत रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए रौनक, देवेंद्र, कुणाल।*
*अंजना ने गाया 28 करोड़ व्यूज वाला "हाई झुमका वाली पोर", जिस पर जमकर थिरके लोग, प्रबुद्ध के सावरे तेरे बिन जिया जाय ना गीत ने तालियों से बटोरी दाद।*
बुरहानपुर। बीते रविवार को बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट का मेगा फाइनल कार्यक्रम सशक्त पत्रकार समिति एवं सुरक्षेत्र ऑर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब और गीत गाता चल ऑर्केस्ट्रा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से सुप्रसिद्ध कलाकार अंजना बार्लेकर, बॉलीवुड कलाकार प्रबुद्ध जाधव ने शिरकत की। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि गीत संगीत से जुड़े कलाकारों को अच्छा मंच मुहैया कराना और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट का मेगा फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वहीं सुरक्षेत्र ऑर्केस्ट्रा अध्यक्ष पंकज उमाले ने अपने उद्बोधन में सेलिब्रिटी के बारे में कहा कि जिनके गीत को 28 करोड़ लोगों ने सुना है, ऐसे बड़े कलाकार हमारे बीच मौजूद हैं। वहीं प्रबुद्ध जाधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयोजकों ने गीत संगीत की दुनिया में बुरहानपुर में एक नया इतिहास रचा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कलाकारों को गीत संगीत से जुड़ी बारीकियों के बारे में भी बताया। अंतिम उद्बोधन में सेलिब्रिटी अंजना बार्लेकर ने कहा कि जो मान सम्मान, प्यार, अपनत्व बुरहानपुर में मिला है, उसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद थर्टीन (13) कलाकारों की गीत गायन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसमें 13 कलाकारों ने गीतों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अंजना बार्लेकर और प्रबुद्ध जाधव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मेगा फाइनल में विजेता हुए कलाकारों की नामों की घोषणा अंजना बार्लेकर, प्रबुद्ध जाधव और उमेश जंगाले ने की। जिसमें प्रथम रौनक पवार, द्वितीय देवेंद्र मोरे, एवं तृतीय कुणाल महाजन ने स्थान प्राप्त किया। जिन्हें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। वहीं थर्टीन में से बचे 10 कलाकार को भी सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस दौरान लोगों की फरमाइश पर अंजना बार्लेकर ने "हाई झुमका वाली पोर" गीत पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसे सुन लोग जमकर थिरके। वही लोगों की फरमाइश पर प्रबुद्ध जाधव ने सावरे तेरे बिन जिया जाय ना गीत पर प्रस्तुति दी, जिस पर लोगों की तालियों से हॉल गूंज उठा। इस अवसर पर आनंदप्रकाश चौकसे, अंजना बार्लेकर, प्रबुद्ध जाधव, आनंदा उमाले, किशोरी देवी ठाकुर, दिलीप कुमार मोरे, बाबूलाल मंडलोई, निर्मल लाठ, संतोष चौधरी, संतोष दिक्षित, हर्षित ठाकुर, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, विनोद लोंढे, भगवानदास शाह, अनिल देवरे, अमोल बोदडे, तौकीर आलम, जितेंद्र लोंढे एवं कार्यक्रम आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मेगा फाइनल में विजेता हुए कलाकारों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय गुप्ता एवं डॉ. लारेब एजाज़ ने किया। आभार पराग शुक्ला ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में गीत संगीत से जुड़े प्रेमी मौजूद रहे।