BODLA: भूपेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है: पीताम्बर वर्मा
बोड़ला (कबीरधाम)। बोड़ला ब्लॉक के राजानवागाँव में सेक्टर बूथ स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की जन ताओ की समस्याओं को सुना एवं उनका उचित निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया, साथ ही छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को बताया एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओ को आप जन जन तक पहुंचाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी सरकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों के साथ जुड़कर एवं उनको योजनाओं के बारे में बताते हुए उनका सहयोग करें।साथ ही साथ संगठन के लिए उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित कर कमेटी बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की मांग पर बिजली, पानी की समस्या को देखते हुए तुरंत अधिकारी से बातकर ग्राम बाघुटोला ,बरहट्टी,सेवई, कछार,छपरी, हरमो,रौचन, खिरसाली,चिखली, सभी ग्राम द्वारा मांग पर तुरंत हेंड पम्प, खुदाई करने के लिये कहा गया है एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जाहिर किया गया कि 15 से 20 वर्ष में पहली बार सक्रिय ब्लाक अध्यक्ष मिला है एवं नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा जी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की गई।
बैठक में मुख्य अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम,श्री रामकुमार पटेल जिला सदस्य,श्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला प्रतिनिधी,श्री अयूब खान पूर्व सरपंच राजानवा गाँव,श्री परमेश्वर मनिकपुरी महामंत्री बोड़ला, गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला,विसर्जन धुर्वे पार्षद बोड़ला, अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला,फेरू राम, श्याम मेश्राम सरपंच, नारद सरपंच, रेवाराम सरपंच रजपुरा,फागूराम बंजारे, भागाराम पटेल,बहोरन पटेल,दुलाखन गेंडे, नेमीचंद, परस राम,सीता राम,भूरू खान,अहद खान,दिनेश खान,हिरदे राम,कन्हैया राम,प्रेम सिंह,रूपचंद,रामआतर,मुकेश सिन्हा,चतुर साहू,बशनत साहू,बिहारी लाल,जेठु एवं राजा नवागाँव सेक्टर के सभी कांग्रेस के क्षेत्रीय एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।