logo

महाराजगंज का नाम भीम कुमार ने किया रोशन बिहार बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर ।

महाराजगंज,सिवान: भीम कुमार बिहार लेवल बॉडीबिल्डिंग गोल्ड मेडल ला कर महाराजगंज का नाम रोशन किया. भीम कुमार ने कहा आगे फिर तैयारी कर रहे है पूरा नेशनल लेवल पर इंटरनेशनल लेवल का खेलने का तैयारी कर रहा हूं। भीम का मनोबल को बढ़ाने के लिए समाजसेवी युवा समिति के सदस्य योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी ने अंग वस्त्र देकर व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।योगी जी बोले आगे मेरे से जितना हो सकेगा उतना मदद करेंगे और जो भी सरकार से सहायता राशि मिलता है वह दिलवाने का प्रयास करेंगे यह बहुत गर्व की बात है जहां पर युवा सब मोबाइल में और गलत चीजों में इस उम्र में उलझ कर रह जाते हैं वहां पर आप ने ऐतिहासिक काम किया पहलवानी करना यह हमारे ऋषि महर्षियों का परंपरा है पूर्वजों का परंपरा को फिर से जीवित करने का काम कर रहे हैं साथ में उपस्थित पाठशाला ग्लोबल स्कूल के निदेशक विकास कुमार सिंह, एवं समिति अध्यक्ष मंटू कुमार मौजूद थे।

65
3323 views