
UP News: गोरखपुर में 11 केवी का तार टूटने से तीन की मौत, बंदर के कूदने से टूटा तार
Gorakhpur accident उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चौरी चौरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 11 केवी का तार टूटकर सड़क पर आ गया और तीन बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार युवक युवती और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
फोरलेन पर शव रख ग्रामीणों ने लगाया जाम, दो घंटे बाद विधायक के आश्वासन पर माने
विशुनपुर के शिवराज बेटी अदिती और भतीजी अन्नू के साथ गए थे सोनबरसा बाजार
लौटते समय नहर के पास हुई घटना, मौके पर पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा विरोध
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सोनबरसा में साप्ताहिक बाजार कर शाम 5:40 बजे बाइक से घर लौट रहे पिता, पुत्री और भतीजी पर हाईटेंशन का तार गिर गया। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। धू-धू कर जलती बाइक देखकर चीख-पुकार मच गई। करंट के कारण तड़तड़ाहट के साथ धधक रही आग देखकर कोई भी करीब जाने का साहस नहीं जुटा पाया।
आरोप है कि सात मिनट बाद बिजली कटी। तब एक दुकानदार ने आग बुझाई। इधर, सूचना पर एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव जीप में रखकर जाने लगी, तो ग्रामीणों ने छीन लिया। इसके बाद साेनबरसा फोरलेन पर शव रखकर जाम लगा दिया। लोग बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
वहां पहुंचे चौरी चौरा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद ने मुआवजा सहित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो दो घंटे बाद जाम खत्म हुआ। विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा के शिवराज निषाद दो वर्षीय पुत्री अदिती और नौ वर्षीय भतीजी अन्नू के साथ सोनबरसा साप्ताहिक बाजार गए थे। वापसी में जैसे ही वह सोनबरसा बाजार के नहर मार्ग पर पहुंचे, वहां लगे ट्रांसफार्मर का जंपर टूट गया और हाईटेंशन तार उनकी बाइक पर गिर गया। जिस समय तार गिरा उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।
सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर शव रखकर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते बुझाते सीओ कैंट योगेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा।- जागरण
इससे उनकी बाइक में आग लग गई और पिता, पुत्री और भतीजी जलने लगे। वहां खड़े लोगों ने शार मचाया, लेकिन तार में करंट आने से किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं किया। फोन करने के सात मिनट बाद विद्युत विभाग ने बिजली काटी। इसके बाद स्थानीय एक दुकानदार ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाई। तब तक तीनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
मृतक के स्वजनों से बातचीत करते विधायक इंजीनियर सरवन व नायब तहसीलदार संजय सिंह। जागरण
उधर, सूचना पर पहुंची सोनबरसा चौकी और एम्स थाने की पुलिस ग्रामीणों का आक्रोश देखकर शवों को जीप में लादने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस टीम से छीनाझपटी करते हुए शव कब्जे में ले लिए। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए ग्रामीण शव लेकर सोनबरसा फोरलेन पर पहुंचे। तीनों शव अलग-अलग लेन पर रखकर जाम लगा दिया।
कुछ देर बाद पहुंचे सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भीड़ उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही। इसी बीच चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। विधायक ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और विभाग से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने पीड़ित परिवार से जिलाधिकारी की मोबाइल फोन पर बात कराई। जिस पर डीएम की ओर से जेई और एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम खत्म हुआ। इस बीच दो घंटे तक दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।