अखिल भारत हिन्दू महासभा व सनातन सेवा ट्रस्ट द्वारा मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस
*ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन,दिल्ली/ NCR*दिनांक 29.12.2024
आज दिल्ली स्थित मालवीय समिति भवन में आयोजित प्रथम स्थापना दिवस सनातन सेवा संगठन द्वारा मनाया गया। मुख्य अतिथि में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री चक्रपाणि महाराज जी, माननीय सांसद राज्य सभा उत्तरप्रेश से मिथिलेश कुमार कठेरिया जी, डॉ आचार्य विक्रमादित्य जी , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय पांडे जी, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती रेखा पांडे जी , महामंत्री देवाशीष ओझा,दिल्ली प्रदेश सचिव सौरभ सिंहा , मीडिया प्रभारी अरुण त्रेहन , संगठन मंत्री सुमित सिंबर, विनीत बेनीवाल ,सचिन भारती, चिकित्सा प्रकोष्ठ से सोमप्रकाश गुप्ता, सुजीत सिंह व समस्त टीम की प्रस्तुति रही। चक्रपाणि महाराज जी ने मीडिया व तमाम आए हुआ जन सभा को संबोधित करते हुए एक लक्ष्य हिन्दू सनातन की बात कही और साथ सनातन सेवा संस्थान को अग्रसर होने का विकल्प दिया जिससे हर घर व समाज में विभिन प्रकार की कृतियों की जगह बच्चों व वयस्क में संस्कृति व पूजा पद्धति की भावना जागृत हो। आज पूरा मंच तालियों के समागम में अखिल भारत हिन्दू महासभा के नारों से गूंज उठा। कोने कोने की गुंज कार्यक्रम के बाहरी माहौल को गर्म किए हुए थी।