logo

महावीर मंदिर धार्मिक न्यास के सचिव एवं पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन।

महावीर मंदिर धार्मिक न्यास के सचिव एवं पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन।

महावीर मंदिर धार्मिक न्यास के सचिव एवं पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की दुखद सूचना से बिहार समेत देश स्तब्ध।
उनका जाना बिहार के लिए क्षति है।
उनके स्वर्गवास के बाद बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया, वहीं केंद्रीय मंत्री श्री चिराग़ पासवान ने भी शोक संवेदना प्रकट किया हैं। चिराग़ पासवान ने कहा है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब हम सब के बीच में नहीं है।
उनके निधन से आध्यात्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। वे अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य भी थे तथा महावीर मंदिर धार्मिक न्यास से कई अस्पतालों एवं सामाजिक कार्यों का संचालन गरीबों के लिए करते थे।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें और परिजनों व शुभचिंतकों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
उनके निधन पर देश के कई चर्चित लोगों ने संवेदना जताई।

0
872 views