logo

2027 चुनाव से पहले मिलेगा पनियरा को,तहसील की सौगात-दीपक सिंह-


महराजगंज।
विधानसभा का चुनाव जीतने पर पनियरा को तहसील देने का दीपक सिंह ने वादा किया।
योगी सेवक दीपक सिंह ने ताइक्वांडो स्टेट,जनपदीय खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पनियरा क्षेत्र के भाजपा नेता दीपक सिंह ने रविवार को कृष्णा लान मुजुरी में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिभा के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा और आध्यात्मिक विकास के लिए तैयार किया जाता है।ओलंपिक में यह एक पूर्ण खेल के तौर पर शामिल किया गया है।
इस खेल से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा जिससे महिलाएं स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान दीपक सिंह ने यह भी कहा कि पनियरा की धरती विकास के लिए तड़प रही है,आवास,शौचालय आदि के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।
मेरे प्रतिनिधित्व में गरीब पात्रों को यह दिन नही देखने पड़ेंगे।



दीपक सिंह ने यह भी कहा कि 2027 के पहले पनियरा विधानसभा को तहसील का सौगात मिल जाएगा।
इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी जी से बात चीत के माध्यम से अस्वासन भी मिल चुका है।


2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही पनियरा में दीपक सिंह द्वारा लगातार युवाओं के बीच जनसम्पर्क कर युवाओं के लोकप्रिय हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान अजय सहानी,विजय सिंग,अंगद सिंह,अंकुर सिंह,काशीनाथ परतावल,मनोज प्रधान/पहलवान,जनार्दन निषाद,संजय चौधरी,आनन्द,मंजीत मौर्य,आनन्द सिंह,विशाल मौर्य,अमूल मद्देशिया,दुर्गेश गुप्ता,अशोक यादव,स्वयंबर मौर्य पशु डॉ.आलोक मद्देशिया,श्याम मोहन,फैजान अली आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहें।
खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम के दौरान इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित-
ताइक्वांडो के कोच रामनारायण चक्रवर्ती,सिद्धान्त कुमार,आशुतोष कुमार(स्टेट चैंपियनशिप),अनुराग राज गोड़,अमित कुमार गोड़,आदित्य मौर्य,मान्सू,कविता सिंह,रोशनी सहानी,तन्नू,अनामिका गोड़ एवं ताइक्वांडो के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

9
799 views