ताजा बारिश से खिले किसानो के चेहरे .
मंडी (हिमाचल प्रदेश ) : एक तरफ क्रिसमस से पहले हुई बर्फ़बारी से जहाँ होटल व्यवसायी खुश नजर आये दूसरी तरफ तजा बारिश होने से किसानो के चेहरे भी खिल खिला उठे . बारिश न होने के कारण किसान अपने खेतों में गेंहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे थे पर पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कराहट लोट आयी रविवार सुबह ही बहुत किसान अपने खेतो में गेंहू की बिजाई करते हुए देख गए.