अखिल भारतीय चंडीसा राव क्रिकेट प्रतियोगिता में बालेसर की टीम फाइनल में
आबूरोड/बालेसर। देवेंद्र जैन। अखिल भारतीय चंडीसा राव समाज के हर वर्ष भारत के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले खेल क्रिकेट का आयोजन इस बार आबूरोड में हो रहा है। जिसमे बालेसर की टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुवे फाइनल में अपनी जगह निश्चित की।
टीम के समर्थक समंद्रसिंह उज्जवल ने बताया की ये उनकी टीम का आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टीम कप्तान महेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्रमशः नरेंद्र सिंह, हरी सिंह, खुशवंत सिंह, जसवंत सिंह, भारमल, रामदेव सिंह, रवसा, रविंद्र सिंह, दिनेश, लोकेंद्र सिंह, राजेश राव के साथ नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि भी आबूरोड मैच देखने पहुंचे
टीम के फाइनल में पहुंचने पर अजयसिंह, गजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, गुलाब सिंह, किशोर सिंह, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्याम सिंह, राजू सिंह भवानी सिंह आदि बालेसर चंडीसा परिवार ने टीम को शुभ कामनाएं दी।