logo

विद्यालय जमीन पर अपना अतिक्रमण छोड़ कर ग्रामीणों ने पेश की मिसाल



जहाँ एक एक इंच जमीन के लिए संघर्ष होते हैं वहीं लोहारिया में अद्भुत नजारा दिखा जब पीएम श्री विद्यालय लोहारिया के खेल मैदान की भूमि पर लोगों ने हजारों स्क्वावायर फ़ीट जगह पर स्वेच्छा से अपना अधिकार छोड़ दिया।

संस्था प्रधान हिमांशु पंड्या ने बताया कि वर्षों से अतिक्रमण की समस्या विद्यालय और प्रशासन के लिए नासूर बनी हुई थी। बहुत सारे प्रयास पूर्ववर्ती प्रधानाचार्यो द्वारा किए गए पर समस्या जस की तस बनी हुई थी। अब इस समस्या के हल हेतु पिछले कई दिनों से विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों आपसी समझाइश की प्रक्रिया चल रही थी। और उसी से प्रेरित होकर वहाँ स्थित लोगों ने विद्यालय हित और गाँव हित को देखते हुए अतिक्रमण को बिना किसी दबाव के स्वतः ही छोड़ दिया। बिना पुलिस और प्रशासन के अतिक्रमण को हटाना और ख़ुशी ख़ुशी कब्जा छोड़ देना शायद यह अपने आपमें बहुत ही अनूठा मामला है।यह विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों के आपसी सहयोग और मजबूत संबंधों को दर्शाता है साथ ही ग्रामीणों की परिपक्व मानसिकता को दर्शाता है। इस कार्यवाही के वक्त विद्यालय से सचिन जैन,पृथ्वीराज चौहान, निशांत सोनी,हितेश द्विवेदी,खुशहाल व्यास सहित एसडीएमसी के सदस्यों में देवीलाल कलाल, राजमल जैन, नरेंद्र रजावत, लक्ष्मण मकवाना,विनोद भट्ट, महेश आमेटा, दलपत सिंह सोलंकी,देवीलाल रेटुआ,संजय टेलर, हर्षित पंचाल,आशीष शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन इस प्रक्रिया को पूर्ण कराने में विधायक महोदय,उपखण्ड अधिकारी महोदय,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महोदय,पटवारी मैडम, सरपंच महोदय सहित ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामीण महानुभावों को प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोग देने के लिए आभार ज्ञापित करता है।

2
9529 views