logo

एक कस्बा जहां है नशेबाजों का सबसे बड़ा अड्डा बात करता हूं उत्तर प्रदेश जिला फतेहपुर कोड़ा जहानाबाद की

कोड़ा जहानाबाद में हर दूसरा घर नशा एडिट आदमी मिल जाएगा इस कस्बे में सभी तरह के मादक पदार्थ देखने को मिल जायेगे! चरस गांजा अवैध शराब ठेके के साथ स्मैक का बड़ी तेजी से पैर पसार रहे हैं,यू कह सकते हैं कि मादक पदार्थ की खेती जहानाबाद नहीं होती लेकिन इन नशीले पदार्थ की सप्लाई बहुत तेजी हो रही है!कौन है जो नशीला पदार्थ जहानाबाद में फैला रहा है,कौन है जो छोटे बच्चों का भविष्य खराब कर रहा है,कौन है जो छोटे बच्चों को एजुकेशन दूर कर रहा है
कोड़ा मोहल्ले का सबसे बुरा हाल है हर 10 लड़कों में 9 लड़के नशे से जुड़े हैं नशा के पैसे जुटाने के लिए चोरी भी करते हैं और यह सब पोलिस के नाक के नीचे चल रहा है,क्षेत्र के लोग बताते हैं कि पुलिस और नशा बेचने वाले के बीच कुछ चल रहा है दूसरे शब्दों कह सकते है कि खिचड़ी पक रही है
कोड़ा जहानाबाद के निवासी मै कहता हूं अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद होने बचा लो,नशा बेचने वाले,नशा करने वाले के खिलाफ हल्ला बोलो

57
6882 views