
तिरला बायपास व तिरला खरमपुर क्रासिंग पर सुधार को लेकर धरना-प्रदर्शन*
धार - इंदौर - अहमदाबाद फोरलेन स्थित तिरला बायपास पर निर्माण कंपनी द्वारा जो क्रासिंग दिया गया व यु -टर्न में दिया गया है। जिससे बस एवं ट्रक वाहनों को आगे पिछे करने में परेशान होकर टर्न लेना पड़ता हैं जिससे यात्री बस तिरला गांव में नही आ पाती हैं एवं दुर्घटना में कितनी ही जान जा चुकी हैं। यु-टर्न के कारण कुछ दुरी तक रांग साईट भी जाना पड़ता है ,जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। इसी तरह तिरला-खरमपुर प्रधानमंत्री रोड पर फोरलेन क्रासिंग हैं यहां भी लगभग 20-25 गांव के लोग आवागमन रोजना करते हैं यह क्रासिंग डेन्जर झोन बन चुका हैं। यहां सप्ताह में 01 दुर्घटना होती है।
इन सभी बातों को लेकर धरना-प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से 2:30 बजे तक चला , ग्रामीण जनों ने फोर लाइन पर जो क्रॉसिंग बनाई गई है वह गलत है उसके लिए आशीष राठौर तहसीलदार साहब नेशनल हाईवे के इंजीनियर दोनों ने निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे के इंजीनियर सौरभ ने बताया है कि 7 दिन के अंदर खरमपुर तिरला मार्ग में चालू किया जाएगा, व तिरला बाईपास को चौकड़ी बनाया जाएगा , साथ ही सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे।
रामेश्वर पाटीदार , कृष्णा पाटीदार , अमोल पाटीदार ने एसडीम महोदय से मुलाकात कर ग्राम तिरला की समस्या के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर रामेश्वर पाटीदार ,कृष्ण पाटीदार, बंटी पाटीदार, विमल पटेल, कालूराम , नंदलाल , दिनेश मोदी , अंबालाल, सरपंच आरती पटेल , गांव की महिलाएं एवं पुरुषों ने इस आंदोलन में सहभागिता रही।