कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लड़के के हाथ से मोबाइल ले कर भागी पुरानी प्रेमिका मामला तहसील सर्किल के पास डूंगरपुर का
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील सर्किल के पास खड़ा लड़का प्रिंस बरांडा कॉल पे अपने दोस्त से बात कर रहा था और अचानक से उसकी पुरानी प्रेमिका पीछे से आई और उसने प्रिंस के हाथ से मोबाइल चीन लिया और भाग गई उसकी प्रेमिका और प्रेमिका का एक भाई उसके साथ में था प्रिंस को कुछ समझ नहीं आने पे वो अपने घर आया और परिवार को सूचना दी परिजनों ने सूचना के आधार पर स्वदेशी न्यूज और ऑल इंडिया मीडिया में पत्रकार वंश को सूचना दी और पत्रकार ने पता लेने के लिए लड़की को कॉल लगाया तो लड़की ने और उसके भाई ने दोनो ने पत्रकार को भी गाली गलोच की उसके दौरान पत्रकार ने महिला पुलिस थाना हेड कांस्टेबल मोनिका सिंह राठौड़ को सूचना की सूचना के दौरान पुलिस छानबीन कर रही हैं।