logo

राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने के लिए व्यापार सभा ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के समक्ष रखी एक सूत्रीय मांग

गजा, टिहरी: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के पोखरी पट्टी क्वीली पहुंचने पर व्यापार सभा पोखरी व स्थानीय लोगों ने एक सूत्रीय मांग 'राष्ट्रीयकृत बैंक' खोलने की रखी, सांसद के क्षेत्र भ्रमण पर पोखरी तहसील गजा पहुंचने पर जहाँ कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

व्यापार सभा ने कहा कि यहाँ के लोगों को बैंकों में धन जमा व आहरण के लिए दूर जाना पड़ता है साथ ही महिलाओं तथा पेंशनरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सांसद अनिल बलूनी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा, अगले माह तक बैंक खोलने की कार्यवाही के प्रयास करने के साथ ही बैंक स्वीकृत कराया जायेगा। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जनता के साथ रहेंगे।

इस अवसर पर नलिन भट्ट, विजय प्रकाश विजल्वाण, चतर सिंह, जितेंद्र सजवाण, दिनेश विजल्वाण, प्रदीप रावत, डा.मुकेश थपलियाल, किशन सिंह गुसाईं, मदन विजल्वाण आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

0
900 views