जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बौराड़ी स्थित जिला पुस्तकालय का किया स्थलीय निरीक्षण, कहा कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द करें पूर्ण
नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर पुस्तकालय के भूतल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि योगेश कुमार से क्लॉक टावर के मरम्मत संबंधी कार्याें की भी जानकारी ली।
इस दौरान कार्यदायी संस्था से मोनिका ने पुस्तकालय में चल रहे फॉरसिलिंग, फ्लोर वर्क, सूचना बोर्ड और वॉल पेंटिंग आदि के संबंध में बताया। जिलाधिकारी ने संबंधित को कार्यों को लेकर मॉनिटरिंग करने एवं कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द कार्यों को पूर्ण करने को कहा।