logo

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मध्यम परिवारों के साथ अभद्रता..

कोटा जेवीवीएनएल कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन धारी के कुछ बिल बकाया होने पर विद्युत कर्मचारी दिनेश राठौर और उनकी टीम उन परिवार से अभद्रता महिलाओं से बदतमीजी से वार्ता करते हैं। और धमकी देते हैं। जबकि अवैध कनेक्शन उनकी जानकारी में होते हुए भी और इनको दिखाने पर भी उनके खिलाफ कोई अवैध लाईट को लेकर उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं ओर नही कोई एक्शन और जो इज्जतदार लोग हैं। उन लोगों को प्रताड़ित करते हैं। इसके बाद भी कोटा विद्युत विभाग के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। वह इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते हैं। क्योंकि उनके कर्मचारी मध्यम परिवारों को धमकियां देते हैं। और उन सभी से वसूली करते हैं। क्योंकि यह घटना ऑल इंडिया मीडिया संगठन एक्टिविस्ट कोटा जिला संरक्षक यानी मेरे साथ भी हुई है। यह वाक्य तुरंत मैंने जिला अध्यक्ष रवि सांमरिया जी को बताया उनके बताएं अनुसार हमने यह एक्शन लिया है। और मैं सभी पत्रकार व मीडिया चैनल वालों से अनुरोध करता हूं। इस कार्रवाई के लिए सभी एक्टिवेट होकर के संग्यान लेकर कार्रवाई करें। क्योंकि यह पत्रकार भाइयों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं। तो आम आदमी के साथ कैसा करेंगे।

84
8416 views