एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने तेजा खेड़ा फार्म (सिरसा)
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने तेजा खेड़ा फार्म (सिरसा) में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख स्वर्गीय श्रद्धेय चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुःख की इस घड़ी में उनके बेटे अभय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला, भाई चौ. रणजीत चौटाला व पौतों व पारिवारिक सदस्यों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं
चौटाला साहब के साथ वीरेश शांडिल्य के 20 वर्ष पुराना यादगार पल का चित्र अभय चौटाला को भेंट किया ।
शांडिल्य बोले: चौटाला साहब का जाना हरियाणा की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका लोकसेवा के प्रति समर्पण और वक्तृत्व कौशल सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
सरदार न्यूज रिपोर्टर परविंदर सिंह