
चकमक क्लब के रिसोर्स बच्चों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
__चकमक क्लब के रिसोर्स बच्चों का एक दिवसीय प्रशिक्षण__
एकलव्य फाउंडेशन एवं ओरेकल के सहयोग से बीजाडांडी ब्लॉक में स्कूल एवं समुदाय के साथ मिलकर सीखने-सिखाने की पहल की जा रही है | इसी तारतम्य मे 26 दिसंबर 2024 को चकमक क्लब के दस गांवों के चयनित 32 रिसोर्स बच्चों की एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें 10 गाँव बरौची, विजयपुर, सोधन पिपरिया, कुरकुटी, बारंगदा, घूघरी, ढूढ़वा, उदयपुर, पिपरिया और बुदरा से बच्चे शामिल हुए | इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में प्रभावी सम्प्रेषण को विकसित करना, नेतृत्व क्षमता का विकास करना, बालसाहित्य के महत्व को समझाना, पढ़ने की संस्कृति को विकसित करना, रचनात्मकता, तार्किकता, कलात्मकता और अभिव्यक्ति के अवसर को बढ़ावा देना एवं सामाजिक जागरूकता, वैज्ञानिक सोच व नजरिया विकसित करना | जिससे आगे चलकर उनकी बेहत्तर समझ बन सके| इन्ही अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से एकलव्य संस्था समय-समय पर बच्चों की क्षमता वृद्धि हेतु कार्यशालाएं आयोजित करते रहती है| इन चकमक क्लब को संचालित करने मे रिसोर्स बच्चों की अहम भूमिका होती हैं | जो स्थानीय स्तर पर अपने अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते है | बच्चे खुद सीखने-सिखाने का एक स्वस्थ वातावरण बनाने मे अपनी भूमिका निभाते है | इस एक दिवसीय कार्यशाला मे विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया| जिसमें बाल अधिकार एवं सामाजिक मुद्दों और पुराने अपने अनुभव साँझा करना, किताबों से दोस्ती के लिए विभिन्न किताबों पर रोल प्ले करना | सीखने-सिखाने की इन प्रक्रियाओं को रुचिपूर्ण बनाने के लिए कई तरह की गतिविधियां की गई| इस कार्यशाला में एकलव्य संस्था से अजय हनोते, अजीता चेरो, रामकुमार धुर्वे, शिवप्रसाद मरकाम, शिवन्ति सलाम, सुरेश पाल, अभिलाष यादव, नेहा कुजूर एवं सूरज धुर्वे शामिल रहें।