logo

झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों को महावीर की धरती लछुआड़ में कराया भ्रमण

*झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों का लछुआड़ भ्रमण*

झाझा, 26 दिसंबर: झाझा पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए एक शैक्षिक एवं मनोरंजक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के अंतर्गत स्कूल के सभी छात्रों को लछुआड़ ले जाया गया, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

यात्रा का उद्देश्य छात्रों को न केवल प्रकृति के करीब लाना था, बल्कि उन्हें ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की जानकारी प्रदान करना भी था। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने लछुआड़ के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया और वहां के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझा साथ ही वहां के जैन गुरु ने सभी बच्चों के लिए 1 घंटे का क्लास भी दिया जिसमें उन्होंने जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के बारे में जानकारी प्रदान की ओर झाझा पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों से यह शपथ दिलाई कि आज से आप सभी बच्चे सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे। क्योंकि जैन धर्म का मूल मंत्र है "अहिंसा परमो धर्मा"

स्कूल प्रबंधन ने इस यात्रा को सुरक्षित और स्मरणीय बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। छात्रों ने भी इस अनुभव का भरपूर आनंद लिया और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

झाझा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र निराला ने बताया कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक होते हैं। छात्रों के अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।

यात्रा के समापन पर सभी बच्चे उत्साहित और नई जानकारियों से भरे हुए लौटे। स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में इस तरह की और भी यात्राओं के आयोजन का आश्वासन दिया।

15
810 views