बुंदेलखण्ड की धरा होगी तर
हर खेत में पानी होगा, हर घर में जल...
बुंदेलखण्ड की धरा होगी तर
हर खेत में पानी होगा, हर घर में जल...
आज मध्यप्रदेश की धरा धन्य हुई है; जन कल्याण के प्रण के साथ विकास के भागीरथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने खजुराहो की धरती से 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन' कर प्रदेश की प्रगति का नवीन मार्ग प्रशस्त किया है।
बुंदेलखण्ड की प्यासी धरा भी अब तर होकर विकास का नया अध्याय लिखने जा रही है; बहुप्रतीक्षित 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' बुंदेलखण्ड सहित संपूर्ण प्रदेश हेतु समृद्धि की सौगात है। कभी अंधेरे में डूबा मध्यप्रदेश आज डबल इंजन सरकार के प्रयासों से बिजली के क्षेत्र में सरप्लस है; मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट' सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि है। हम भविष्य में भी ऐसे अनेक नवाचारों को अपनाकर विकास की नव गाथा को अनवरत जारी रखेंगे।