logo

शहीद डीएमटी गनर आशीष कुमार शुक्ला की मनाई गई पुण्यतिथि

जनपद कौशाम्बी के नेवादा ब्लाक के अन्तर्गत फरीदपुर गांव में शहीद डीएमटी गनर आशीष कुमार मिश्रा की पुण्यतिथि पर उनकी मां गीता देवी शहीद स्मारक स्थल फरीदपुर गांव में गरीब असहाय विधवा महिलाओं को 101 कंबल वितरित किया 26 दिसंबर 2012 को राजस्थान में एक्सरसाइज पूरी होने के बाद सड़क हादसे में बेटे आशीष कुमार शुक्ला की मौत हो गई इसके बाद से हर वर्ष शहीद बेटे की पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगों अपना सहयोग प्रदान करती आ रही है। इस मौके पर सुशील शुक्ला, रिंकू पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, और अन्य लोग मौजूद रहे

114
12999 views