शहीद डीएमटी गनर आशीष कुमार शुक्ला की मनाई गई पुण्यतिथि
जनपद कौशाम्बी के नेवादा ब्लाक के अन्तर्गत फरीदपुर गांव में शहीद डीएमटी गनर आशीष कुमार मिश्रा की पुण्यतिथि पर उनकी मां गीता देवी शहीद स्मारक स्थल फरीदपुर गांव में गरीब असहाय विधवा महिलाओं को 101 कंबल वितरित किया 26 दिसंबर 2012 को राजस्थान में एक्सरसाइज पूरी होने के बाद सड़क हादसे में बेटे आशीष कुमार शुक्ला की मौत हो गई इसके बाद से हर वर्ष शहीद बेटे की पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगों अपना सहयोग प्रदान करती आ रही है। इस मौके पर सुशील शुक्ला, रिंकू पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, और अन्य लोग मौजूद रहे