जन कल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट ,देहरादून का शिक्षा की ओर एक नया कदम
जन कल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट की संस्थापिका शशिवाला गंगवार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया कदम बढ़ाते हुए समाज के गर्व बच्चो को शिक्षण हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया। शशिवाला का कहना है किशिक्षा एक ऐसा पक्षी है जो ऊंचाइयों पर उद्यान भरने की क्षमता देता है।