गोंडा: 8.5 लाख की नकदी और गहने चोरी
आईटीआई परिसर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के लिपिक के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 8.5 लाख रुपये कीमत के गहने व नकदी पार कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।सोनभद्र के थाना राबर्ट्सगंज के ग्राम मानपुर निवासी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने मनकापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र के आईटीआई स्थित डीएवी इंटर काॅलेज में लिपिक पद पर कार्यरत हैं और आईटीआई परिसर में ही आवास में सपरिवार रहते हैं। बीते 22 दिसंबर को वह आवास में ताला बंद करके परिवार के साथ लखनऊ गए थे। वहां से 24 दिसंबर की रात लौटे तो आवास का ताला टूटा मिला। रजनीश के मुताबिक उनके घर से 60 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहनों समेत करीब साढ़े आठ लाख की चोरी हुई है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।Journalist -atul mishra