आम आदमी पार्टी ने की चुनाव संचालन समिति की घोषणा
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुल 14 चुनाव संचालन समितियों की घोषणा करते हुए भाजपा के सामने मजबूती के साथ कढ़े संघर्ष करने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर बोलते हुए कलेर ने कहा कि चुनाव संचालन समिति में शामिल पदाधिकारी प्रमुख तौर पर प्रत्याशी चयन,नामांकन से लेकर मतदान तक कि वैधानिक कार्यवाही का काम व्यवस्थित करेंगे।
चुनाव संचालन समिति की सूची में जिला देहरादून से, विशाल चौधरी जी को पर्यवेक्षक हिमांशु पुंडीर सह प्रवेशक जसबीर सिंह सहपरिवेशक* डॉक्टर शोएब अंसारी सहपरिवेशक श्यामलाल नाथ जी सह पर्यवेक्षक और देहरादून पछवादून से मनोज चौधरी जी को सहप्रवेशक बनाया गया तथा अन्य नौ लोगों को और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जो की आने वाले निकाय चुनाव में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देंगे