logo

नहीं रहे ली अकादमी के पूर्व प्राचार्य: सोहराब अली शोक की लहर


संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):
हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़कर अपने जीवन के अंतिम सांसे तक समाज सेवा व शिक्षा जगत को समर्पित ली अकादमी के पूर्व प्राचार्य ली अकादमी रोड निवासी हाजी मो मास्टर सोहराब साहब ने मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सास ली, वे पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे । बुधवार 10 बजे गाड़ियारे कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया ,उनके सुपुर्द दे खाक के वक़्त, कई नगर पार्षद, विधायक , जिले एवं जिले के अन्य हिस्सों से आए दर्जनों उनके जानने और चाहने वालों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

23
388 views