logo

कानपुर थाना जूही अंतर्गत परम पूर्वा तिकोनिया पार्क में कादिर फेरी वाला को 10 से 15 लोगो ने मारा पीटा

बीते समय से परम पूर्वा जूही में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है
ताजा मामला परम पूर्वा छोटी मस्जिद तिकोनिया पार्क का कादिर s/o सुभान 83/206 ka निवासी है कादिर फेरी का काम करता है कादिर की बहन को लोकल कुछ लड़के छेड़ने की कोशिश करते हैं कादिर विरोध करने पर कादिर को ही मारा पीता जाता है कादिर की बहन रुकैया द्वारा परम पूर्वा पोलिश चौकी में मुकदमा पंजीकृत कराया 9 बदमाशों नामजद एवम 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया
ये गुंडे बदमाश कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है ये गुंडे परम पूर्वा का सामाजिक माहौल खराब कर रहे हैं परम पूर्वा में गुंडे बदमाशो आतंक है
अब देखना यह है कि गुंडे जेल जाते हैं या बेल

17
63 views