पिछले 48 घंटों में 10 रोहिंग्या समेत 100 बांग्लादेशियों को अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने से पहले गिरफ्तार किया गया.
पिछले 48 घंटों में 10 रोहिंग्या समेत 100 बांग्लादेशियों को अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने से पहले गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से फर्जी भारतीय पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) बरामद हुए। रेलवे पुलिस ने सीमा पार कराने में मदद करने के आरोप में 54 दलालों को भी गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी घुसपैठिए दिल्ली और कोलकाता आने की फिराक में थे।