आजाद समाज पार्टी ईकाई भादरा में मीटिंग आयोजित
आज दिनांक 26/12/24 को आजाद समाज पार्टी भादरा की मीटिंग का आयोजन हुवा मीटिंग मे नगर मंडल कमेटी का गठन किया गया मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष सोनु चोपड़ा के दिशानिर्देश से किया गया अध्यक्ष महोदय ने मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंशन के माध्यम से सम्भोदित किया सभी कार्यकर्त्ताओ से अपील की सभी अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करेगे और पार्टी को मजबूत बनाने मै अपनी भागीदारी निभाएगे सभी से विचार विमर्श कर आज नगरमंडल की कमेटी का भी गठन किया जिसमे रवि लहरी को नगरमंडल प्रभारी, संदीप मेघवाल को नगरमंडल अध्यक्ष, अजय गोगडिया को नगरमंडल महासचिव, सज्जन कुमार को नगरमंडल सचिव व राजीव मेगवाल को नगरमंडल कोषाध्यक्ष नियुक्त किया इस मौके पर भीम आर्मी तहसील संघठनमंत्री अलामेर खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाइ दी व सभी से अपील की सभी पदाधिकारी अपनी लगन, मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे और सभी को साथ लेकर काम करते हुए पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे ऐसी आशा और उम्मीद आप सभी से करते है इस मौके पर ग्रामीण इकाई साहुवाला भीम आर्मी अध्यक्ष जयपाल नागर, कार्यकर्ता विनोद जोइया निनाण, मुकेश चारण, नरेन्द्र सेवदा व सुनील आदि मौजूद रहे