किशनगढ़ थाने की 3 किलो डोडा की बारामती
*किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने हाइवे स्थित एक दुकान से बरामद किया 3किलो 820ग्राम डोडा पोस्त*
किशनगढ़ से नसीराबाद जाने वाले सर्विस लाइन की एक दुकान पर थाना प्रभारी भिकाराम काला के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही
दूकानदार मावसिया निवासी सावरलाल जाट को किया गिरफ्तार
प्लास्टिक के कट्टे मे बेचने के लिए अवैध तौर पर रख रखा था डोडा पोस्त
Ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कर रही आरोपी से कड़ी पूछताश