logo

रोनक ट्रेडिंग कंपनी के कैशियर गावं का तेंदू पत्ता दिवानजी पर एक लाख रुपए का झूठा आरोप

वडसाकला: रोनक ट्रेडिंग कंपनी के कैशियर गावं का तेंदू पत्ता दिवानजी पर एक लाख रुपए का झूठा आरोप ग्राम सभा के अध्यक्ष या सचिव, गांव के लोगों के समर्थन के बिना, बोनस राशि में कटौती के कारण, रोनक ट्रेडिंग कंपनी के कैशियर, एक तेंदू पत्ता दीवानजी पर एक लाख रुपये का झूठा आरोप लगाया गया है । , अब यहा दिनवाजी को पैसे लोगो को देने के लिये कम हो रहे तो,इस गांव के सभी लोग आक्रोशित हो गए हैं इस मांग को लेकर इस गांव के दीवान जी के उपर अभि सभी गावं अपना गावं के लोग हमे हम्हारे हक्क के पैसे हमे चाहिये, करके गावं वाले ने,इस मुन्सी पर मार जोड कर रहे है, मुन्शी का कहाना है की मै बरोबर उनके पैसे केश्यार के साथ दिया हू लेकिन वो केश्यार दिया वाला पैसे को पावती पर नही चढया और मेरे उपर 90,000,हजार रुपये का झूठा आरोप कर दिया है, अब मै गरीब लडका कहा से भर पाऊंगा आयसे, सवाल मुन्शी का हो राहा है लेकिन गावं के लोग मान ने को तयार नही है की आप कैसे भी करो लेकिन हम्हरे पैसे हमको बरोबर चाहिये, करके गावं वाले का कहाना है, आज कल तेंदू पत्ता के ठेकेदार, भोले भले लोगो के साथ बिना लिलाव के ठेका लेने का और, गरीब लोगो के साथ, फालतू का इंजाम डालने का काम ज्यदा ही, हो रहा है ग्रामीण गावो, मे आज वडसाकला गावं के मुन्शी के साथ, कर लिये है तो कल आप लोगो के साथ भी ये घटना, हो सकता है, इस लिये ये रोवनक ट्रेडिंग कंपनी के ठेकेदार के साथ सावधान रहे, और हमे इस 90,000'हजार रुपये की मांग कर रहा हू की जल्दी से जल्दी गुहार लगाई है कि रोवनाक ट्रेडिंग कंपनी के मालिक और कैशियर इस्का निर्णय लगाया जाए, अगर नहीं तो हमारे ऊपर जो 90,000,रुपये चार्ज लगाया है . उसके बारे हम्हारे गावं मे आकार सही निर्णय कर दे ताकी हमे अपनी गाँव,के लोगों, से छुटकर मिल सके कुछ लिखित गवाहों के सबूत दिखाकर अपना गावं का हम सभी लोगो पेमेंट कर, सकते हैं,नही तो हम कंपनी का जो केश्यार है उनके उपर केश भी कर सकते है ये हम्हरी मुन्शी का मांग है

1
252 views