देशभर में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया
25दिसंबर के दिन पुरे विश्व में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न गिरजाघारों में येशु मसीह के सन्देश और प्रार्थनाओ का दौर निरंतर चलता रहा इसी क्रम में फिरोजपुर पंजाब शांति नगर स्थित चर्च ऑफ़ गॉड (FG) के बिशप डेविड मसीह ने बताया कि प्रभु येशु मसीह समस्त मानवजाति के लिए शांति और प्रेम का सन्देश लेकर आये थे,इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, तथा चर्च कि ओर से श्रीमती अनुग्रह इब्राहिम लाल और मिस लीला मसीह ने अनाथ विधवाओ को शाल और गरीबों को कम्बल आदि वितरण कर सम्मानित किया ,इस मौके पर रेवरन रोशन लाल,श्री इब्राहिम लाल, और बिशप डेविड मसीह , गुरविंदर शर्मा, और श्री नवदीप आदि लोग मौजूद रहे l