
187 करोड़ 42 लाख की लागत से 230 विभिन्न योजनाओं का शिवहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
1 साल 13 दिन बाद शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
--------------------------------
शिवहर--- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज शिवहर पहुंचे। उन्होंने 187 करोड़ 42 लाख की लागत से 230 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,मंत्री , विधायक चेतन आनंद एवं आलाधिकारियों ने एक करोड़ 30 लाख 33 हजार 300 की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया ।साथ ही अमृत सरोवर ,तालाब, जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र ,अस्पताल ,अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट एवं ग्रामीण सड़क का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने कई स्टालों का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार के कई मंत्रियों, शिवहर के विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन तथा मुख्य सचिव तथा कई विभागों के सचिवों के साथ वे निर्धारित समय पर बागमती प्रमंडल कार्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर विधायक चेतन आनंद ,जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने उन्हें स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजना का उद्घाटन करते हुए कुशहर दुर्गा चौक पहुंचे ।जहां कांटी- मीनापुर- शिवहर चौड़ी करण एवं फोरलेन का स्थल निरीक्षण किया। वहीं राम जानकी पथ का भी निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री ने कुशहर से देवकली धाम दो लाइन सड़क का भी निरीक्षण किया।
शिवहर संवाददाता राजीव कुमार