logo

हैदरगढ़ बाराबंकी नहर पटरी पर लगे सरकारी पेड़ को काटने के मामले में सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट शिवम सिंह राजपूत

हैदरगढ़ बाराबंकी नहर पटरी पर लगे सरकारी पेड़ को काटने के मामले में सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलापुर नहर पटरी पर लगे अर्रा के चार पेड़ की ठेकेदार ने कटान कर कुछ लकड़ी उठा ले गए तो कुछ लकड़ी मौके पर पड़ी थी कि तभी ग्रामीणों की शिकायत के बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कर्मचारी को मौके पर भेजकर जांच कराई तो शिकायत सही पाए जाने के बाद कर्मचारी ने ठेकेदार मुख्तार के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। वही प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

9
17003 views