अमित शाह का फूंका का पुतला
राज्यसभा में अमित शाह के वक्तव्य के विरोध में भाकपा माले का फूंका पुतला
आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 भाकपा माले जमुआ प्रखंड कमेटी की ओर से कहा कि भीमराव अंबेडकर जी का अमित शाह द्वारा राज्यसभा में जिस तरीके से अपमानित किया यह कहते हुए की अंबेडकर अंबेडकर लोगों को कहना फैशन हो गया है कितना बार भगवान का नाम लेने से सात जन्मों तक स्वर्ग में जगह मिल जाता इस पर माले के नेताओं ने कहा कि अमित शाह को खुद स्वर्ग में जगह बनाना चाहिए उसे देश के सत्ता पर क्यों बैठे हुए बाबा साहब देश के करोड़ों करोड़ों लोगों का आदर्श बने हुए हैं के तहत अमित शाह का पुतला दहन किया गया संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ नारा लगाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता राज्य कमेटी साथी अशोक पासवान जी ने जबकि संचालन विजय पांडे ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य मीना दास कलावती देवी बिंदु सिंह रंजीत यादव बाबूलाल वर्मा, एनुअल अंसारी, लाल वर्मा, अभिमन्यु राम, लखन हसदा, रामेश्वर ठाकुर, राम रतन वर्मा, बाबूलाल मंडल, तेज उदास दर्ज मौजूद थे