समाजसेवी हरिराम जी
गहलोत का निधन
AIMA MEDIA• माली समाज के समाजसेवी हरिराम जी सम्मेलन जी गहलोत निवासी सिवान हमारे बीच नहीं रहे उनका संपूर्ण जीवन मानव सेवा धार्मिकता और समाज सुधार के लिए समर्पित था उन्होंने न केवल माली समाज की उन्नति के लिए कार्य किया बल्कि सभी समाजों की सेवा और सहयोग में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई उनके परिवार के पहल व प्रयासों से माली समाज के दो गुटों में एकता स्थापित हुई जो हमेशा याद किया जाएगा करोड़ों रुपए की निजी जमीन आपके परिवार द्वारा माली समाज को दान करके अपने समाज के प्रति अपने अटूट निष्ठा और उदारता का परिचय दिया हम उनकी इसमें आत्मा को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उनकी कमी को पूरा करना असंभव है लेकिन उनके दिखाएं मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी