डाक्टर आर सी तिवारी बने प्रधानाचार्य
प्रयागराज 25 दिसम्बर। डाक्टर आर सी तिवारी पं0 आरसीएमएमपी स्कूल के प्रधानाचार्य बने। पद भार विद्यालय के निदेशक श्री आकाश मिश्र एवं श्री सुभाष मिश्र के कर कमलों द्वारा ग्रहण कराया गया। तिवारी विगत चार वर्षों से इसी विद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता पद पर तैनात थे। आप शिक्षा के क्षेत्र में करीब 10 वर्षो से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद लगातर प्रशासनिक पद की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे किन्तु इस क्षेत्र में अन्तिम सफलता नहीं मिली तो शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर को मोड़ा। आपने बीएड, एमएड, एम फिल, पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आप अत्यंत सरल व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। पद भार ग्रहण के दौरान श्री सुशील सिंह, फरीन अलीम,विकास सिंह, दिलीप द्विवेदी सुनील कुमार, व विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।