जमीयत उलेमा-ए-हिन्द यूनिट हाटा की अगली बैठक 26 दिसंबर को ढ़ाढ़ा में
हाटा । जमीयत उलेमा ए हिंद यूनिट हाटा की मीटिंग 26 दिसंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 9:00 बजे ढ़ाढ़ा में रखी गई है।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के सभी सदस्यों से अपील है कि आप सभी इस मीटिंग में समय से पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें एवम् रखे गए मौजू पर अपनी राय दें। यह मीटिंग मुख्य रूप से मस्जिद व मकातिब की सर्वे, मुस्लिम आबादी की सर्वे व समाज में व्याप्त बुराई को दूर करने व दहेज के खिलाफ मुहिम चलाने के उद्देश्य से रखी गई है । इस मीटिंग में जमीयत उलेमा ए हिन्द तहसील हाटा के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। तहसील के सदर कारी खैरूज्जमा नोमानी ने कहा कि इस मीटिंग में तहसील के तीनों ब्लॉक हाटा, मोतीचक व सुकरौली के सदर व सेक्रेटरी को आना अनिवार्य है।
यह जानकारी मीडिया इन्चार्ज जमीयत उलेमा ए हिन्द यूनिट हाटा के जरिये मिली।