logo

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज जवास विभाग का प्रतिभावान सम्मान समारोह खेरवाड़ा में हुआ आज

श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज जवास विभाग का प्रतिभावान सम्मान समारोह आज सुबह 11 बजे से समाज भवन खेरवाड़ा में अखिल हिंद प्रमुख श्री जय प्रकाश पानेरी की अध्यक्षता में हुआ आयोजित। इस अवसर पर जवास विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश व्यास, उपाध्यक्ष श्री यशवंत जोशी महिला अध्यक्ष श्रीमति निवेदिता जोशी, श्री हरिशंकर जी व्यास, श्री हरिशंकर जी जोशी, नगर इकाई उदयपुर अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर व्यास, युवा अध्यक्ष डॉ राहुल व्यास, केंद्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी समेत समाजजन मौजूद रहे। यह जानकारी प्रवक्ता जय व्यास, मीडिया प्रमुख सीपी जोशी ने जानकारी दी।

34
3345 views