logo

UP: गहने बनाने वाले चुरा रहे हैं सोना, कारोबारी का 28 लाख का गोल्ड लेकर तीन कारीगर फरार!

Kanpur News: काम तो गहने बनाने का, लेकिन सोना लेकर ही भाग जा रहे हैं। इस दिसंबर में एक और सराफा कारोबारी, कारीगरों के हाथों अपना सोना गंवा बैठा। तीन कारीगर उसका 28 लाख रुपये का 350 ग्राम सोना लेकर भाग गए। मामला गोविंदनगर का है। कारोबारी को स्टॉक चेक करते समय इसका पता चला। कारखाने के कारीगरों से पूछताछ की, तो एक ने बताया कि गहने इलाके के ही एक सराफ के पास गिरवी रखे हैं। बस इतना बताकर वह भाग निकला। इसके बाद कारखाने से उसके दो भांजे भी फोन बंद कर निकल भागे। इसके पहले इसी महीने बिरहाना रोड के दो कारोबारियों का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर एक कारोबारी भाग चुका है। सेठ राधा कृष्ण ज्वैलर्स के मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने गोविंदनगर थाने में तीनों कारीगरों और इलाके के दो सराफा कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

करीब 150 ग्राम सोने के गहने कम मिले:
सुरेंद्र के यहां एक साल से रज्जन नाम का कारीगर काम कर रहा था। सुरेंद्र ने उसे के ब्लॉक स्थित अपने घर में बनी दुकान में ही कारखाना चलाने के लिए जगह दे दी थी। वहां रज्जन अपने भांजे सुप्रीत और पोतू के साथ गहने तैयार करता था। दीपावली और सहालग के व्यस्त सीजन के बीतने के बाद सुरेंद्र ने 11 दिसंबर को स्टॉक चेक किया तो चेन, मंगलसूत्र, आठ अंगूठियां, हार और चूड़ियों समेत करीब 150 ग्राम सोने के गहने कम मिले।

दोनों कारखाने में ताला लगाकर भाग गए:
पूछताछ की तो रज्जन ने विद्यार्थी मार्केट स्थित दिव्या ज्वैलर्स के विनय वर्मा और शिवा वर्मा के पास माल गिरवी होने की बात कही। दो घंटे में वापस लाने का आश्वासन दिया और भाग निकला। रज्जन के काफी देर तक नहीं लौटने पर सुरेंद्र ने उसके भांजों को गहने बनाने के लिए दिया गया करीब 200 ग्राम सोना लेकर आने के लिए कहा, लेकिन दुकान आने के बजाय दोनों कारखाने में ताला लगाकर भाग गए। साथ ही फोन भी स्विच ऑफ कर लिए।

कारोबारियों के पास सोना गिरवी होने की बात कही:
मामले की जांच कर रहे गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिन कारोबारियों के पास सोना गिरवी होने की बात कही गई है, उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के परिचितों के जरिये उनके संभावित ठिकानों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

सोना लेकर भागे कारीगर ने मैसेज कर मांगी थी छह दिन की मोहलत:
11 दिसंबर को कारीगरों के करीब 350 ग्राम सोना लेकर भाग जाने के बाद कारोबारी सुरेंद्र वर्मा ने पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन तभी कारीगर रज्जन ने उन्हें व्हॉटसएप पर मैसेज किया और छह दिन की मोहलत मांगी। 17 दिसंबर तक भी उसके नहीं आने पर उन्होंने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। सुरेंद्र ने बताया कि रज्जन ने दिव्या ज्वैलर्स के विनय वर्मा व शिवा वर्मा से भी संपर्क किया था।

मैसेज कर कहा-17 तक लौटा देंगे माल:
आरोपी कारीगर ने इन्हीं के पास गहने गिरवी रखे होने की बात कही थी। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उन दोनों ने कुछ गहने अपने पास रखे होने की बात मानी भी है, लेकिन बताया कि इसके बदले उन्होंने कारीगरों को रुपये दिए हैं। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के अनुसार, करीब 150 ग्राम सोना दिव्या ज्वैलर्स के यहां रखे होने की बात सामने आई है। यह सोना गिरवी रखा गया है या बेचा गया, इसकी भी जांच की जा रही है।

कारीगर बार-बार जाता था दिव्या ज्वैलर्स:
सुरेंद्र वर्मा के अनुसार, बाजार के लोग बता रहे हैं कि रज्जन अक्सर दिव्या ज्वैलर्स आता-जाता था। पुलिस जांच कर रही है कि क्या दिव्या ज्वैलर्स के मालिकों को यह पता था कि रज्जन कारीगर है और सेठ राधा कृष्णा ज्वैलर्स में काम करता है। उनसे यह भी पूछा गया है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में सोना लाकर बेच रहे व्यक्ति के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया।

64
3624 views