प्ले फेस्ट का आयोजन न्यू लुक सैन्ट्रल स्कूल परतापुर में किया गया।"*
न्यू तुक सैन्ट्रल स्कूल परतापुर में 'प्ले फेस्ट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। एम.आर मोहित पाठक ने बताया कि बच्चों ने अलग-अलग इवेन्ट में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 20मी. 30मी. 50 मी. तथा 100 मी. रेस का आयोजन, रिले रेस, फोग रेस, बुक बैलेन्स रेस बी. एड.गर्ल्स कॉलेज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं को सर्टिफिकेट तथा मेंडल दिए गए। प्ले फैस्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश मीणा विधायक गढी, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र समादिया सी.बी.ई.ओ.गढ़ी ,मनोज शाह एसीबीईओ , विशेष पण्ड्या (डायरेक्टर पी.एस.पी. गढ़ी ,रजनीश उपाध्याय डायरेक्टर मैक्स फोर्ट स्कूल, परतापुर जुगनू सात्रा प्रिंसीपल पी.एस.पी नर्सिंग कॉलेज परतापुर ऐक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक जीग्नेश तथा कुशा उपस्थित थे।
इस अवसर पर समस्त अभिभावक एवं कॉलेज तथा विद्यालय के स्टाफ साथी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रस्म दक्षा, कविता , तरूण , राजेश मुपेन्द्र अंकित , राकेश , धर्मेश संदीप , पोगेश , सुजीत तथा गजेन्द्र द्वारा किया गया।