नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।
अमेठी । नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज के प्रधान लिपिक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, मॉनीटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आंकिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, रानी लक्ष्मीबाई सेल, जनसूचना सेल, रिट सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लंबित प्रपत्रों/अहकमातो के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कार्यालय की साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया l