logo

Dindori...चैकिंग के दौरान 15 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही

डिंडौरी : 23 दिसम्बर, 2024
आज सोमवार 23 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अवंती बाई चौक में यातायात स्टाफ के साथ मिलकर सघन वाहन चैकिंग की गयी। उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने नाबालिग बच्चों द्वारा गाडी चलाते पाये जाने पर उनके परिजनों को मौके पर बुलवाकर समझाईश दी। साथ ही नाबालिग बच्चों, ट्रिपल सवारी, बिना हैलमेट एवं अन्य यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 15 चालकों पर चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर अंकुश लगाने के लिये डिण्डौरी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिये लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है, जगह-जगह पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगां से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है ।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उइके, सहायक उपनिरीक्षक तेजू सिंह राजपूत, रामरूप विश्वकर्मा एवं अन्य यातायात स्टाफ उपस्थित रहा ।

24
2205 views