मनमाड इंदोर रेलमार्ग का निर्माण कार्य जलद गतीसे शूरू किया जाए
जलगाव.... केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा मंजूर मनमाड इंदौर रेल मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जलद सुरु किये जाणेकी मांग जनता द्वारा उठाई जा रही हैं. प्राप्त जाणकारी के नुसार इस रेल मार्ग के भूमी आवनटन के बारे मे सभी आवश्यक कार्य पूर्ण हो चुके हैंl महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश सरकार के आर्थिक हिस्से की रकमभी भरी जा चुकी हैंl फिर मार्ग निर्माण की गती धीमी क्यो हो रही हैं, ऐशा सवाल उठाया जा रहा हैं l