logo

"जागरूकता से निरोगी काया हमारी पहली प्राथमिकता" - सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के राय

एन एस एस स्वयंसेवकों की समाज सेवा में महती भूमिका, कर रहे व्यक्तित्व विकास मुंगेली//24 दिसंबर// राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय प्राथमिक शाला सुरेठा जिला मुंगेली के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस बौद्धिक परिचर्चा में स्वास्थ्य विभाग से डॉ एन.के. राय सर सिविल सर्जन मुंगेली एवं दिलीप बसंत सर स्वास्थ सलाहकार जिला मुंगेली शामिल हुए। जिन्होंने जीवन में स्वास्थ्य की शिक्षा के महत्व और बीमारी से बचने के उपाय बताये। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के राय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।पढ़ाई लिखाई के साथ स्वास्थ्य पे विशेष ध्यान देने का मार्गदर्शन किया तथा हमारे NSS इकाई के जिला संगठक श्रीमान एन.के.पुरले सर ने हमें बताया की अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हमेशा बड़ा रखना चाहिये जिससे हम आगे जाकर एक अच्छे मुकाम में पहुंच सकते है । हमारा कार्य करने की शक्ति ही हमें एक अच्छे जीवन जीने का तरीका सिखाती है | एवं कार्य क्रम अधिकारी श्री एस.भारती सर ने हमें जीवन में पांच बाते सदैव याद कर समय का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किये ।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहन उपाध्याय जी ने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी का स्वागत संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री यशवंत दिवाकर एवं श्री रविराज आड़ील ने पुष्प गुछ से किये। सांस्कृतिक संध्या पर NSS के स्वयंसेवको द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये साइबर अपराध के बारे में ग्रामीणों को सजग रहने की शिक्षा का संदेश दिया | कार्यक्रम का संचालन कु. दीक्षा सोनवानी स्वयंसेवक ने किया। जिसमें NSS के स्वयं सेवक, प्रिंस कुर्रे, सुरेन्द्र यादव, नकुल चंद्राकर, अनिल यादव, उज्जवल यादव, जितेन्द्र यादव, बहोरन निर्मलकर, हरिओम पटेल, धनवीर यादव,परमेश्वरी, दीप कुमारी,रंजीता, रागनी पाटले, निकिता बारले महेश्वरी साहू एवं सभी शिविर में उपस्थित NSS के स्वयं सेवक और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए |

5
5334 views