logo

त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उड़ीसा के अधीन काम कर रही सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

News odisha.
त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उड़ीसा के अधीन काम कर रही सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।
---------------------------------------------
त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक माइनिंग कंपनी है जिसमें लेबर कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हाउसकीपिंग के काम के लिए सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को लगाया गया है जिसमें सोडेक्सो के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है केन्दुझर जिला के बमबारी अंतर्गत अनदास का जिसमें कि वहां के वार्डन राजीव शेख, मिथलेश कुमार सिंह, वहां के कर्मचारियों के साथ व्यवहार कर रहे हैं कुछ दिन पहले सोडेक्सो इंडिया के कर्मचारियों
को एक कार्यक्रम को लेकर भुवनेश्वर गए थे लेकिन वहां जो सोडेक्सो का काम होता है हाउसकीपिंग का उस काम को ना करा कर कर्मचारियों के साथ भारी बारिश में भी भारी सामानों को उठवाया जा रहा था। सभी कर्मचारियों में से एक कर्मचारी दीनानाथ पांडे के साथ में मिथिलेश कुमार सिंह ने गलत व्यवहार किया और उनको को वहां से सबके सामने चले जाने को कहा जब कर्मचारियों के साथ मिथिलेश कुमार सिंह बमबारी के अनादस पहुंचे वहां के सिक्योरिटी गेट में उन्होंने दीनानाथ पांडे को अंदर नहीं आने का आदेश दिया। जबकि सोडेक्सो का यह काम बिल्कुल भी नहीं है सोडेक्सो अपनी कर्मचारियों के प्रति हर तरह की सुविधा देती है पर कुछ की वजह से आज हाउसकीपिंग कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है सोडेक्सो को अपनी स्थिति को सुधार नहीं होगी और साथी त्रिवेणी को भी ध्यान देना चाहिए कि वह किस तरह से उड़ीसा में जमे हुई है।अब दीनानाथ पांडे ने यह मामला भाजपा उड़ीसा प्रदेश कार्यालय को अवगत कराया जिस पर कड़ा एक्शन लेने का
बात भाजपा नेताओं द्वारा कहा गया है अब देखना यह है कि क्या दीनानाथ पांडे को दोबारा से कंपनी वापस काम पर लेती है या नहीं दीनानाथ पांडे ने मामला बहुत ही गंभीर तरीके से उठाई है भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास। उनका पैसा भी उसमें फंसा हुआ है। भाजपा नेताओं द्वारा उनसे कहा गया है कि कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रताड़ित नहीं कर सकती और अगर कोई कर रहा है तो उनके उपर कड़ी कार्रवाई होगी। यह मामला श्रम विभाग उड़ीसा को दे दी गई है इस पर जल्द ही कारवाई की जाएगी।

10
4706 views