गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे, पद से इस्तीफा दे भीम आर्मी बांसवाड़ा ने आक्रोश जताया
आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन,बांसवाड़ा एंव बहुजन सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद, मेघवाल परिषद के सयुंक्त नेतृत्व मैं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद मैं बाबा साहब पर कि गई टिप्पणी को लेकर भारी रोष व्यक्त किया और बांसवाड़ा जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सोंपकर गृह मंत्री के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग कि गई तथा बाबा साहब के अपमान वाले बयान पर माफी मांगने कि मांग की गई जिससे देशभर के अम्बेडरवादियों मैं भारी आक्रोश हैं इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिलाध्यक्ष प्रवीण जी बुनकर,जिला महासचिव विष्णु जी मेघवाल, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद से कोदरलाल जी बुनकृ,मेघवाल परिषद से मोहनलाल जी परमार,मनोज जी रायकवाल, लोकेंद्र जी,गिरिश जी,रमणलाल जी,मुकेश जी,विमल जी,लक्ष्मण जी,सुमित जी,विकेश जी,मोहन जी,पवन जी,देवचंद जी आदि मौजूद रहे