logo

हाडी पिपलिया के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

हाडी पिपलिया के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर दर्द नाक मौत
नीमच। जिले के मनासा रामपुरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक सवार को अज्ञात डंपर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिसकी चलते बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी भरत पिता बगदीराम मेघवाल हाल मुकाम सरवानिया महाराज की दर्दनाक मौत हुई। बताया जा रहा है कि भरत मेघवाल सरवानिया महाराज से सुबह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने उसके गांव कड़ी बुजुर्ग गया था सोमवार को देर शाम जब वह वापस सरवानिया महाराज से लौट रहा था इसी दौरान हाडी पिपलिया के समीप उसे अज्ञात डंपर जोरदार टक्कर मारते हुए उसके ऊपर से होकर निकल गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। डंपर भरत मेघवाल के ऊपर गुजरने के चलते उसका सर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।

2
201 views