आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को Anti Corruption Investigation Department ने अखंड ज्योति के साथ मिलकर मुफ्त नेत्र परीक्षण
आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को Anti Corruption Investigation Department ने अखंड ज्योति के साथ मिलकर मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। #acid के मुख्य सलाहकार श्री श्रीप्रकाश नारायण सिंह के द्वारा बाबा कवालेश्वर् नाथ विद्यापीठ में यह आयोजन कराया गया। डा. राजेश यादव ने अपनी टीम के साथ सभी लोगों का नेत्र परीक्षण किया। इस शिविर में लगभग 250 लोगों का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 56 लोग मुफ्त आपरेशन के लिए चयनित हुए । आपरेशन के लिए इन लोगों को 27 दिसंबर 2024 को बस द्वारा अस्पताल भेजा जायेगा। यहाँ इनका निःशुल्क आपरेशन, भोजन, रहने की सुविधा के साथ मुफ्त चश्मा भी दिया जायेगा। इस शिविर में चेयरमैन श्री जगदम्बा प्रसाद सिंह, नेशनल असिस्टेंट डाइरेक्टर (मीडिया सेल) श्री विजेंद्र कुमार सिंह, एडवोकेट श्री शिवजी सिंह, टुन्ना जी के साथ राजेश सिंह, भोला यादव, सुनिल यादव आदि मौजूद रहे। आस पास के लगभग पांच गाँव के लोग यहाँ नेत्र परीक्षण के लिए पहुंचे जिसमें उरमिला देवी, लाल मुनि देवी, सीतमी देवी, वीर बहादुर, उमाशंकर, मोती राजभर, दामोदर, शिव नारायण, सुखलाल, राधिका देवी, धनेश्वर, गंगा राम आदि कई बुजुर्गों ने लाभ लिया।