logo

श्री करणी कॉलेज,कजोई (जैसलमेर) की 11 मेधावी छात्राओं को मिली स्कूटी



राजेश वर्मा, kajoi

आज श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, जैसलमेर में आज स्कूटी वितरण कार्यक्रम में श्री करणी कॉलेज,कजोई (जैसलमेर) की 11 मेधावी छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपकर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
कॉलेज निदेशक श्री भुरदान जी चारण ने
काली बाई भील मेधावी स्कुटी योजना के तहत 11 छात्राओं को नि: शुल्क स्कुटी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

207
25483 views